17.1 C
New York
Friday, October 4, 2024

Asia Cup में 6 Wickets लेने के बाद Mohammed Siraj बने ODI Number 1 Bowler, आने लगे बधाई संदेश

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक बार फिर दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज (Mohammed Siraj again becomes world number one bowler in ODI) बन गए हैं. 

यह दूसरी बार है जब सिराज आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष मुकाम हासिल करने में सफल हुए हैं. 

मोहम्मद सिराज फिर बने नंबर वन गेंदबाज

Mohammed Siraj
Twitter

इससे पहले जोश हेज़लवुड की जगह लेते हुए इस साल जनवरी और मार्च 2023 के बीच तक वह एकदिवसीय शीर्ष स्थान पर रहे थे. अब एक बार फिर एशिया कप में 12.20 की औसत से दस विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज सिराज रैंकिंग में आठ पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए  21 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जिसकी वजह से भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ऑल आउट कर दिया था और आठवीं बार एशिया कप का ख़िताब अपने नाम करने में सफल हुई थी.

ESPN के मुताबिक अपने इस शानदार प्रदर्शन पर सिराज कहते हैं, “वह एक सपने की तरह है” जिसमें चार विकेट वाला ओवर भी शामिल था, यह उपलब्धि पुरुषों के एकदिवसीय इतिहास में पहले केवल तीन गेंदबाजों को हासिल हुई थी.

एशिया कप के बाद ICC द्वारा जारी की गई एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्पिनर्स मुजीब उर रहमान नंबर 4 और राशिद खान नंबर 5 को भी शीर्ष पांच में जगह मिली है. वहीं हेज़लवुड दूसरे और ट्रेंट बोल्ट तीसरे नम्बर के साथ शीर्ष पांच में शुमार हैं.

Shubhamn gill
India Today

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल विश्व के दूसरे नम्बर के बल्लेबाज बने हैं. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को आठवां और नौवां स्थान मिला है. 

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Related Articles

Latest Articles