1.5 C
New York
Saturday, January 4, 2025
PopCash.net

इश्क सच में कुछ नहीं देखता: 70 साल की महिला को हुआ 35 साल के शख्स से प्यार, दोनों ने कर ली शादी

सच्चा प्यार कुछ नहीं देखता. न बाहरी खूबसूरती, न ही उम्र. इश्क़ सच्चा हो तो अमीरी-गरीबी भी मायने नहीं रखती. किसी से सच्ची मोहब्बत हो तो इंसान में अलग ही ताकत आ जाती है. वो कई बार कुछ ऐसा कर गुज़रता है, जिसके बारे में ख्वाब में भी नहीं सोचा जा सकता. हालांकि मोहब्बत की परिभाषा आज के ज़माने में काफ़ी बदल गई है. कई बार ऐसी कहानी सामने आ जाती है, जिसे पढ़कर यकीन करना असंभव हो जाता है. इस तरह का प्यार भी हो सकता है, इस बात पर यकीन नहीं कर पाते. ऐसी ही एक कहानी पड़ोसी देश पाकिस्तान से आई है.

Jump To

Jumplink

35 साल के शख़्स और 70 साल की महिला की लव स्टोरी

35 year old pakistan married 70 year old canadian woman
Zee News

पाकिस्तान के रहने वाले नईम शहज़ाद को कनाडा की 70 साल की मैरी से प्यार हो गया. दोनों की मोहब्बत इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया. गौरतलब है कि इस तरह के रिश्ते दुनियावालों को हज़म नहीं होते. प्यार में ग़ुम इस जोड़ी को लोगों की टिप्पणियों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता.

फ़ेसबुक से हुई नईम और मैरी की दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2012 में फ़ेसबुक के ज़रिए नईम और मैरी की मुलाकात हुई. दोस्ती को प्यार में बदलते ज़्यादा वक़्त नहीं लगा. 2015 में ही मैरी ने नईम के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. मैरी नईम से शादी करने के लिए पाकिस्तान आईं. शादी के बाद नईम को वीज़ा मिलने में दिक्कतें आई इस वजह से दोनों कनाडा में नहीं रह पाए.

कुछ दिनों पहले मैरी पाकिस्तान आई थी. 6 महीने दोनों साथ रहे.

नईम ने मैरी के बारे में क्या कहा?

35 year old pakistan married 70 year old canadian woman
Twitter

नईम का कहना है कि मैरी से मिलने से पहले वो मुश्किल वक़्त से गुज़र रहे थे. मैरी ने उन्हें न सिर्फ़ आर्थिक तौर पर सहायता की बल्कि इमोशन्ल सपोर्ट भी दिया. गौरतलब है कि मैरी बहुत अमीर नहीं हैं और पेंशन से ही गुज़ारा करती हैं.

लोगों ने क्या टिप्पणी की?

70 साल की महिला अगर 35 साल के शख़्स से शादी करे तो इस पर लोग टिप्पणी करेंगी ही. नईम और मैरी के रिश्ते पर भी लोगों ने कई तरह की टिप्पणियां की. नईम ने कहा कि उन्हें लोग क्या सोचते हैं, इससे फ़र्क नहीं पड़ता. बहुत से लोगों ने कहा कि नईम ने कनाडा की नागरिकता पाने के लिए मैरी से शादी की है.   

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Related Articles

Latest Articles