23.6 C
New York
Saturday, July 6, 2024

क्या आप जानते हैं जन्मदिन का केक गोल क्यों होता है और क्यों लगाई जाती हैं इस पर मोमबत्तियां?

बहुत से ऐसे रिवाज हैं जो सालों से हमारे आसपास होते आ रहे हैं लेकिन हमने कभी उन पर गौर नहीं किया कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है. लेकिन उन्हें लेकर अगर आपसे सवाल पूछ दिया जाए तो फिर आप क्या उत्तर देंगे? लोग लंबे समय से जन्मदिन पर केक काटने की परंपरा निभाते आ रहे हैं. हालांकि इससे जुड़े कई सवालों के जवाब आज भी बहुत से लोगों के पास नहीं होंगे. 

Jump To

Jumplink

क्या आपको पता है इस सवाल का जवाब?

bday-cake
Pexels

आप में से बहुत से लोगों ने अपने जन्मदिन पर केक काटे होंगे या फिर अपने किसी जानने वाले को केक काटते देखा होगा. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि लोग ज्यादातर गोल केक ही काटते हैं. क्या आपने कभी इस बात को जानने की कोशिश की है कि आखिर ये रिवाज कैसे शुरू हुआ होगा? अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो इसका जवाब हम आपको देंगे. 

केक गोल ही क्यों होता है?

christmas cake
agency

जन्मदिन पर केक काटने का रिवाज काफी पुराना है. माना जाता है कि इस रिवाज का मुख्य कारण प्राचीन ग्रीस से जुड़ा हुआ है. ग्रीक लोग एक देवी की पूजा करते थे. ये देवी मून गॉडेस थीं. इनका नाम Artemis था. उनके जन्मदिन पर उनके भक्त उन्हें गोल केक चढ़ाते थे. ये केक गोल होता था, जो चांद को दर्शाता था. साथ ही उसके ऊपर कैंडल लगाकर चांद की रोशनी को दिखाया जाता था.

क्यों लगती हैं केक पर मोमबत्तियां

ग्रीक लोगों ने चांद की वजह से अपनी देवी को गोल केक चढ़ाना शुरू किया था. समय के साथ ये रिवाज दुनिया के हर देश में फ़ैल गया. लोगों ने चांद की देवी को चढ़ाया जाने वाला केक अपने जन्मदिन पर काटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, आज भी इसपर कैंडल ही जलाया जाता है. बहुत से लोग सालों से केक काट रहे हैं, उसपर कैंडल भी लगाते हैं लेकिन ये नहीं जानते कि आखिर ऐसा किया क्यों जाता है. मगर अब आपसे कोई ये सवाल पूछे तो उसे आराम से जवाब दे सकते हैं.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Related Articles

Latest Articles