आजकल इंटरनेट पर Artificial Intelligence (AI) Art ने तूफान ला दिया है. AI ने शायद एक आर्टिस्ट की कल्पना को पंख दिए हैं और अब हर दूसरे दिन हम इंटरनेट पर मिडजर्नी जैसे ऐप का उपयोग करके बनाई गई AI इमेज देख सकते हैं. ऐसे ही एक AI आर्टिस्ट साहिद ने कुछ प्रसिद्ध मुहावरों जैसे गधे को बाप बनाना, गड़े मुर्दे उखाड़ना आदि को विज़ुअलाइज़ किया, जिसने इंटरनेट को चौंका दिया. तो आइए एक नज़र डालते हैं:
Jump To
1. गधे को बाप बनाना
गधे को बाप बनाना / instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ –
काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना.
2. दाल में कुछ काला होना
daal me kuch kala hai / instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ –
किसी बात पर संदेह होना.
3. सिर पर भूत सवार होना
sir par bhoot sawar hona/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ –
एक ही रट लगाए रखना.
4. गड़े मुर्दे उखाड़ना
gade murde ukhadne ka muhavare/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ –
पुरानी बातों को दोहराना.
5. दिन में तारे दिखाई देना
din me tare dekhna/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ –
अधिक दुःख के कारण होश ठिकाने न रहना.
6. खून का प्यासा
khoon ka pyasa/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ –
जान का दुश्मन होना या कट्टर दुश्मन होना.
7. जख्म पर नमक छिड़कना
zakhm pe namak chhidakana/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ –
दुखी आदमी को और दुखी करना.
8. घोड़े बेचकर सोना
ghode bech kar sona/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ – बेफिक्र होकर सोना.
9. ऊंट के मुंह में जीरा
uth ke muh mein jeera/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ –
ज़रूरत से कम मिलना.
10. पेट में चूहे दौड़ना
pet me chuhe daudna/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ – जोर की भूख लगना.
11. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
ulta chor kotwal ko dante/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ – अपना गलती न मानकर पूछने वाले को दोष देना.
12. बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद
bandar kya jaane adrak ka swad/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ – अज्ञानी व्यक्ति गुणवान वस्तु की कदर नहीं करता.
13. नाच का जाने आंगन टेढ़ा
nach na jane angan tedha/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ – काम नहीं आने पर बहाने मारना.
14. गिरगिट की तरह रंग बदलना
girgit ki tarah rang badalna/ instagram/sahixd
हिंदी में अर्थ – कभी कुछ और कभी कुछ करना यानि कभी स्थिर नहीं रहना.
ये भी पढ़ें:
Car से लेकर Bus तक इन AI Photos की तरह दिखाई देंगी Apple की सभी Motor Vehicles
AI Pictures: Dhruv Rathee समेत देश के 9 मशहूर Youtubers बचपन में कैसे दिखते थे?
Chandrayaan 3 की योजना से लेकर चांद पर लैंडिंग और भारतीयों के जश्न की ये AI PHOTOS दिल जीत लेंगी
AI Photos: Burger से लेकर Pizza तक Junk Foods अगर ऐसे सर्व किए जाते तो क्या आप खा पाते?
Mahatma Gandhi से लेकर Mother Teresa तक अगर Party Lover होते तो कैसे दिखते, इन AI Photos में देखिए
वैधानिक चैतावनी
यहां मुहैया कराई गई सूचना अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है. हम यहां किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं लेते. हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)