30.6 C
New York
Saturday, July 6, 2024

प्लेन की सीट से लेकर अंडरवियर में 2 करोड़ का सोना लेकर जा रहे थे तस्कर, कस्टम्स ने धर-दबोचा

हैदराबाद के कस्टम डिपार्टमेंट को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने 2 करोड़ के मूल्य का सोना ले जा रहे लोगों को पकड़ा. इसके साथ ही इनके पास 17 लाख की विदेशी मुद्रा भी मिली। इस मामले में कस्टम्स डिपार्टमेंट ने 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है. 

अंडरवियर और प्लेन की बैकरेस्ट में छुपाया था सोना 

ANI की रिपोर्ट में बताया गया कि सोना छुपाने के लिए इन यात्रियों ने कुछ माल अपने कपड़ों, पैंट में छुपाया और कुछ अपने अंडरगारमेंट्स में. कस्टम अधिकारियों को न सिर्फ़ कपड़ों में बल्कि प्लेन की सीट के बैकरेस्ट तक में मिले. 

कुछ ने गोल्ड पेस्ट बनाया था 

गोल्ड स्मगलिंग के कई केसेस में ये अक्सर देखा गया है कि लोग गोल्ड को छुपाने के लिए उसका पेस्ट बनाते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ. अधिकारियों ने बताया कि दुबई से हैदराबाद पहुंचे अलग-अलग यात्रियों से गोल्ड पेस्ट और चेन के रूप में सोना बरामद किया गया. 

आरोपियों ने सोने को अंडरगारमेंट्स में छुपाकर रखा था. वहीं, एक अन्य मामले में बुधवार को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर बहरीन की यात्रा करने वाले एक यात्री को पकड़ा गया है. इसके पास से 20,000 अमेरिकी डॉलर यानी 16.46 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.       

Related Articles

Latest Articles