30.6 C
New York
Saturday, July 6, 2024

ISRO को मिली बड़ी सफलता, पृथ्वी को अलविदा कह सूर्य की तरफ 15 लाख Km की यात्रा पर निकला Aditya-L1

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) द्वारा सूर्य पर रिसर्च के लिए भेजा गया आदित्य एल-1 (ISRO Aditya-L1 Mission) ने पृथ्वी को अलविदा कह दिया है. इसके बाद वह पृथ्वी के कक्ष से बाहर निकल कर अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव के लिए निकल चुका है. Aditya-L1 को अभी लगभग 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करनी है. सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में करीब 2 बजे तय प्रक्रिया के तहत ISRO का Aditya-L1 धरती के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से आगे निकल गया. 

Jump To

Jumplink

Aditya-L1 पृथ्वी के कक्ष से सफलतापूर्वक बाहर निकला 

Aditya-L1 Gets Ready To Study The Sun After Performing 4th Earth-Bound Manoeuvre
PTI

अब Aditya-L1 ने पृथ्वी-सूर्य प्रणाली में लैग्रेंज प्वाइंट 1 पर पहुंचने के लिए अपनी चार महीने की यात्रा शुरू कर दी है. ISRO ने इसकी जानकारी एक्स पर दी है. बताया जा रहा है कि यह प्वाइंट पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है. अंतरिक्ष यान आदित्य-एल1 ने पृथ्वी की ओर जाने वाली चार गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. एक बार जब आदित्य-एल1 लैग्रेंज प्वाइंट पर पहुंच जाएगा, तो यह एक प्रभामंडल कक्षा में प्रवेश करेगा और अपने मिशन की अवधि के दौरान वहीं रहेगा. इसका नाम लैग्रेंज बिंदु है जो प्रसिद्ध इतालवी-फ्रांसीसी गणितज्ञ जोसेफ-लुई लैग्रेंज के नाम पर रखा गया है.

बता दें कि बीते 16 दिन के दौरान आदित्य एल1 ने पांच बार अपनी कक्षा में परिवर्तन किया. यह पूरी प्रक्रिया उसी तरह से थी जैसे कि चंद्रयान- 3 को चांद की सतह के लिए रवाना किया गया था. इसरो ने कहा कि TL1 मैनोवर को सफलतापूर्वक पर्फॉर्म किया गया है. अब स्पेसक्राफ्ट एल-1 पॉइंट की ओर जा रहा है. 110 दिनों के बाद यह एल1 की ऑर्बिट में प्रवेश करेगा. 

अब करेगा 15 लाख किमी की दूरी तय 

सोमवार को इसरो ने सूर्ययान के बारे में बड़ी जानकारी दी थी. इसरो ने कहा था कि सूर्ययान के पेलोड ने काम करने शुरू कर दिया है और वह आंकड़े जुटा रहा है. इस पेलोड का नाम स्टेप्स है जो कि पृथ्वी के 50 हजार किलोमीटर दूर का डेटा कलेक्ट कर रहा था. बीते 2 सितंबर को इसरो ने पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए आदित्य एल1 की लॉन्चिंग की थी, जिसे पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैग्रेंजियन बिंदु-1 पर प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा.

सोमवार को ISRO ने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी कि, ‘आदित्य में लगे उपकरण सुप्रा थर्मल एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर (स्पेस) के सेंसर ने सुपर-थर्मल और ऊर्जावान आयनों और इलेक्ट्रानों को मापना शुरू कर दिया है. इसे 10 सितंबर को पृथ्वी से 50 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी पर सक्रिय किया गया था.’ 

ISRO की ये पांचवीं सफलता 

Aditya-L1 Gets Ready To Study The Sun After Performing 4th Earth-Bound Manoeuvre
NASA

ISRO के मुताबिक, आदित्य-एल1 लगभग 110 दिन में L1 पॉइंट तक पहुंच जाएगा. उसके बाद एक स्‍पेशल मैनूवर के जरिए इसे L1 के ऑर्बिट में दाखिल कराया जाएगा. ISRO ने बताया कि ट्रांस-लैग्रेंजियन पॉइंट 1 इंसर्शन (TL1I) पूरा हो गया है. स्पेसक्राफ्ट अब उस रास्ते पर है जो उसे सूरज-धरती L1 पॉइंट तक ले जाएगा. बता दें कि किसी स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी की कक्षा से बाहर भेजने में इसरो की यह लगातार पांचवीं सफलता है. सूर्य मिशन से पहले, इसरो ने चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक भेजा और चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड कराया था.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Related Articles

Latest Articles