9.1 C
New York
Friday, October 25, 2024
PopCash.net

शिखर धवन को दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने दी मंज़ूरी, बच्चे की कस्टडी को लेकर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से आधिकारिक तौर पर तलाक (Shikhar Dhawan Aesha Mukherjee Divorce) हो गया है. दिल्ली की एक पारिवारिक अदालत ने बुधवार, 4 अक्टूबर को शिखर को उनकी पत्नी आयशा से तलाक की मंजूरी दी है. 

धवन को बेटे से मिलने की मिली इजाजत 

टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन को मानसिक आघात और उत्पीड़न का शिकार बनाये जाने के आधार पर तलाक मिला है. दिल्ली के पटियाला हाउस में फैमिली कोर्ट में न्यायाधीश हरीश कुमार ने अपना फैसला सुनाते हुए स्वीकार किया कि 37 वर्षीय बल्लेबाज को मानसिक पीड़ा सहनी पड़ी, क्योंकि आयशा ने वर्षों तक अपने बेटे जोरावर को उनके साथ नहीं रहने दिया और शिखर से दूर रखा. 

माननीय अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आयशा या तो अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों के जवाब में सबूत पेश करने में विफल रही या उनमें से किसी को भी चुनौती नहीं दी. विशेष रूप से, अदालत ने उनके बेटे जोरावर की कस्टडी को लेकर कोई भी आदेश पारित नहीं किया है, लेकिन धवन को उससे मिलने और वीडियो कॉल पर बातचीत करने की इजाजत दी है.

Shikhar with son
New Indian Express

अदालत ने आयशा को यह भी आदेश दिया है कि बेटे के स्कूल में छुट्टी पर कम से कम आधा समय धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ बिताने दें. कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता शिखर धवन एक नागरिक और जिम्मेदार पिता के तौर पर बेटे से मिलने और कुछ समय उसके साथ बिताने का हक़ रखते हैं. 

Shikhar with wife
Sportskeeda

बता दें कि शिखर धवन पहली बार आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा. देखते ही प्यार हो गया. गब्बर ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और काफी समय रिलेशनशिप में रहने के बाद शिखर ने साल 2012 में अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी कर ली. आयशा की यह दूसरी शादी थी. अब दोनों अलग हो गए हैं. 

Shikhar Dhawan
ICC

गौरतलब है कि शिखर को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज का वनडे विश्व कप में शानदार रिकॉर्ड है लेकिन फिर भी उन्हें दरकिनार कर दिया गया. उन्होंने इस विश्व कप के 10 मैचों में 53.70 की प्रभावशाली औसत से 537 रन बनाए हैं. विश्व कप में देश के लिए खेलते हुए सलामी बल्लेबाज ने तीन शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है. 

दिल्ली में जन्मे इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने आखिरी बार 2022 में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए एकदिवसीय मैच खेला था.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Related Articles

Latest Articles