15.3 C
New York
Sunday, September 8, 2024

24 सितम्बर की वो घटनाएं जो Govt Exams क्रैक करने में मदद कर सकती हैं और बना सकती हैं अफसर

देश और दुनिया के इतिहास में 24 सिंतबर के दिन कई ऐतिहासिक घटनाएं हुई हैं, जिनमें से कुछ इतनी महत्वपूर्ण हैं कि Govt Exams क्रैक करने में आपकी मदद कर सकती हैं.

24 September in History
Representational Image/Unplash

– 1493: क्रिस्टोफर कोलंबस ने नई दुनिया की खोज के लिए दूसरा अभियान शुरू किया था.

– 1688: फ्रांस ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.

– 1861: महिला अधिकारों की बुलंद आवाज भिकाजी कामा का जन्‍म हुआ था.

– 1932: महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर
के बीच पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में अछूतों के अधिकारों के लिए पूना पैक्‍ट पर हस्‍ताक्षर हुए थे.

24 September in History
Representational Image/Unplash

– 1948: हांडा मोटर कंपनी की स्‍थापना आज ही के दिन हुई थी.

– 2013: 7.7 रिएक्‍टरस्‍केल में आए भूकंप से पाकिस्‍तान में 327 लोगों की मौत हो गई थी. 

–  2014: देश का पहला अंतरग्रहीय मिशन मंगलयान आज ही के दिन मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया था. 

Related Articles

Latest Articles